बेहद की आत्माओ के लिए योग का समय

योगयुक्त रहना और स्व स्थिति को प्राप्त करना ही विश्व परिवर्तन के लक्ष्य को पाना है! इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अब हमें स्व परिवर्तन की और बढ़ना है और संकल्प करना है की विश्व का परिवर्तन सबके सहयोग से आकर रहेगा!

बापूजी ने अपनी वीडियो में बोला है जो करेगा वो पायेगा. यदि हमे बापूजी से प्यार है और उनका संकल्प हमारा संकल्प है तो हमे अपना समय बेहद में लगाने के लिए कुछ समय स्व स्तिथि और आत्मा स्तिथि में लगाना चाहिए. हम अपने संकल्प “बेहद की परमशान्ति है” दुनिया में फैलाये और नकारात्मक शक्तियों को हरा कर यह वर्ष को अंतिम वर्ष बनाये इस संकल्प को पूरा करने के लिए आज से कुछ नियम बनाये जा रहे है. और सभी बेहद की आत्माएं इस में सहयोग दे!

योग के लिए एक समय निश्चित किया जा रहा है. सुबह 4:00 बजे से 6:00 बजे और रात को 10:00 बजे से 12:00 . ये दोनों समय में से किसी भी एक समय योग करना आवश्यक है (यदि दोनों समय बैठ सके तो बहुत ही अच्छा है). पूरे दिन में 11:00 (सुबह) बजे – 15 मिनट , 6:00 (शाम) बजे – 15 मिनट , यदि समय निकाल सके तो थोड़ी देर के लिए बेहद की परमशान्ति के विब्रेशन्स को फ़ैलाने के लिए योग में बैठे. संगठित संकल्प करे बेहद की परमशान्ति के, और बेहद के बापूजी को याद करते हुए उनसे दिव्य शक्तियों को ग्रहण करे. अपने अंदर इतनी शक्तिया पैदा हो जाये की कोई भी नेगटिव शक्तिया हमारा कुछ न कर सके.

हमारे चैनल पर मैडिटेशन की प्लेलिस्ट है , आप वहाँ जाकर जो भी आपको अच्छा लगे उस कमेंटरी के सहयोग से योग कर सकते है. अब हमें स्वर्णिम युग और अंतिम समाप्ति वर्ष सिद्ध करना है. ये लड़ाई खुद से है.” YOU Vs YOU ” की है..

परमशान्ति